Divyanka Tripathi Bike Ride करते ली Grand Entry Video Viral ,छोटे पर्दे पर संस्कारी बहू का किरदार निभा चुकीं दिव्यांका त्रिपाठी असल जिंदगी में बहुत अलग हैं. स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये है मोहब्बतें' फेम की दिव्यांका त्रिपाठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपने फैंस से हमेशा कनेक्ट रहने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दिव्यांका अपने एक ऐसे ही पोस्ट के चलते फिर से सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने पति के साथ सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह मुंबई की सड़कों पर बाइक चलाती (Divyanka Tripathi Ride Bike) नजर आ रही हैं.
Divyanka Tripathi remains very active on social media. The actress keeps sharing her pictures and videos on social media to always stay connected with her fans. Recently, Divyanka is again in headlines due to one such post. The actress has shared some pictures with her husband on her social account. In these pictures, she is seen riding a bike on the streets of Mumbai (Divyanka Tripathi Ride Bike).
#divyankatripathi #divyankatripathivideos #divyankatripathiridebike